1 रुपए के मिलेंगे 80 रुपए प्रलोभन देने वाला पुलिस की गिरफ्त में
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया विधानसभा के अंतर्गत बनखेड़ी थाना पुलिस ने एक युवक को 1 रुपए के अस्सी गुना अधिक पैसे का प्रलोभन देते पकड़ा है ।
बनखेड़ी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लगातार जुआ एवं सट्टे पर कार्रवाई की जा रही है इसी कड़ी में नयाखेड़ा तिराहे से मनोज पिता कंछेदी किरार को सट्टा लिखते पकड़ा गया है पकड़े गए युवक के पास से सट्टा सामग्री सहित 250 रुपए भी जब्त किए गए साथ ही पकड़े गए युवक पर 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ।