आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में 101 औषधीय पौधों का किया गया रोपण
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवा केंद्र पिपरिया तपस्या धाम में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत तुलसी दिवस मनाया गया इस उपलक्ष्य में तुलसी के पेड़ सहित 101 पौधों का रोपण किया गया। मनीष राय नेे बताया की इस कार्यक्रम में तुलसी के पेड़ के अलावा आम, अमरूद ,नींबू, आंवला, शहतूत, बादाम, गुड़हल सहित कई पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर पिपरिया सेवा केंद्र प्रभारी बीके शैलम दीदी, बी के प्रीतू बहन, बीके पुष्पा बहन के अलावा गणमान्य नागरिक मनीष राय जी ने पौधरोपण किया। मनीष राय जी ने वृक्षारोपण के लिए तपस्या धाम में कई पेड़ों का सहयोग प्रदान किया।