जिला स्तरीय आयुष मेला का आयोजन दशहरा मैदान में 25 दिसंबर को
________________________________
सुशासन_दिवस के उपलक्ष्य में आयुष मंत्री श्री राम किशोर कावरे के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयुष विभाग नर्मदापुरम द्वारा आयुष मेला का आयोजन 25 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक दशहरा मैदान बालागंज नर्मदापुरम किया जा रहा है।
मेले में आयुष विभाग की विभिन्न विधाओं आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी पद्धति के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों का उपचार किया जायेगा। साथ ही औषधियों का वितरण नि:शुल्क किया जायेगा।
इस दौरान कुपोषित बच्चों के लिए सुपुष्टि योग का वितरण किया जाएगा और आयुष क्योर एप (टेलीमेडिसिन) विभिन्न रोगों में लाभ देने वाले योगाभ्यास का प्रदर्शन भी किया जायेगा। औषधीय पौधों की जानकारी, पंचकर्म विधा की जानकारी भी दी जायेगी। जिला आयुष अधिकारी ने जिले के सभी निवासियों से आग्रह है कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ लें।