भाजपा की जनसंवाद पदयात्रा समापन समारोह
संवाददाता राजकुमार दुबे
नरसिंहपुर । गोटेगांव में भाजपा की जनसंवाद पदयात्रा का समापन हुआ। राष्ट्र एवं समाज निर्माण के उद्देश्यों को लेकर पूर्व विधायक हाकम सिंह चढ़ार के नेतृत्व में यह पदयात्रा निकाली जा रही थी। विधायक निवास किसानी मोहल्ला से शुरू हुई इस पद यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। इसके बाद श्री देव ठाकुर बाबा मंदिर पहुंचने के बाद एक जनसभा आयोजित हुई। जिसमें नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल सांसद प्रतिनिधि संतोष दुबे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नागेश निधान सिंह पटेल जनपद अध्यक्ष आरती सतीश पटेल नगर पालिका अध्यक्ष पूनम जितेंद्र ठाकुर सरपंच संघ अध्यक्ष देवदत्त पचौरी विमलेश सिंह राजपूत शक्ति सिंह राजपूत बासनी पानी सरपच प्रहलाद सिंह पटेल भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि पूर्व विधायक हाकम सिंह चढ़ार के नेतृत्व में यात्रा पूरे गोटेगांव विधानसभा में जगह-जगह निकाली गई।