ग्राम झिरिया के पास हुआ भीषण सड़क हादसा, भोपाल मिसरोद निवासी एक की मौत दो गंभीर
शनिवार दोपहर 3:00 बजे पचमढ़ी रोड ग्राम झरिया के पास भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई गई व दो गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन तुरंत घटनास्थल पहुंचा इससे पूर्व ही प्राइवेट वाहन पिकअप द्वारा घायलों को शासकीय अस्पताल पहुंचा दिया गया था । घायलों का इलाज शासकीय अस्पताल में जारी है थाना स्टेशन रोड पुलिस उप निरीक्षक राहुल पटेल ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई थी तुरंत प्राइवेट वाहन से दो घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया था वहीं मृतक जो कि दुर्घटना का शिकार हुआ है उसे पोस्टमार्टम रूम में रखा गया है यह लोग भोपाल से अपने किसी परिचित से मिलने पिपरिया आए थे और भोजन करने ढाबा जा रहे थे । अचानक कार अनियंत्रित हो जाने से यह हादसा हो गया। जिसमें सौरभ तिवारी पिता मोतीलाल तिवारी उम्र 20 वर्ष निवासी भोपाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही मृतक का भाई शिवम तिवारी व सिद्धार्थ पुरवईया उम्र 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं परिजनों से संपर्क कर पिपरिया से घायलों को होशंगाबाद रेफर करने की तैयारी की जा रही है फिलहाल मामले में विवेचना की जा रही है।