नवागत एसडीओपी अजय बाघमारे ने संभाला पदभार, पत्रकारों ने साझा की शहर की समस्या,शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन
पंकज पाल जिला ब्यूरो नर्मदापुरम
पिपरिया। पन्ना जिले से नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में पदस्थ हुए नवागत एसडीओपी अजय बाघमारे ने अनुविभाग पहुंच अपना पदभार संभाल लिया है । आज शहर के सभी पत्रकारों से पत्रकार सभागार में विशेष बैठक का आयोजन कर शहर की विभिन्न समस्याओं और उनके निदान हेतु विचार विमर्श किया गया । आपको बता दे की अनुविभाग में शिवेंदु जोशी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के बालाघाट स्थानांतरण होने पर बाघमारे को पिपरिया अनुविभाग की कमान सौंपी गई है। इससे पूर्व एसडीओपी शिवेंदु जोशी ने कई घटनाक्रम का खुलासा बड़ी ही आसानी से किया पत्रकार वार्ता के दौरान बाघमारे ने शहर की सबसे बड़ी समस्या यातायात,नशा ओर क्राइम को लेकर बताया की हमारी सबसे बड़ी चुनौती इन चीजों पर अंकुश लगाना रहेगा सट्टा एवं जुए पर भी पुलिस प्रशासन लगातार सजक है। पत्रकारों के सवालों का संतोष जनक जवाब बाघमारे ने दिया उन्होंने बताया की पिपरिया शहर शांतिप्रिय शहर है यह मुझे बताया गया है इस शांतिप्रिय शहर को व्यवस्थित बनाना मेरा कर्तव्य है। ओर इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा ।