निरंतर चल रही गौ-तस्करी एवं गौ तस्करों की जांच कर उचित कार्रवाई करने एसडीएम को राष्ट्रीय बजरंग दल का ज्ञापन
(विशेष संवाददाता दीपेश पटेल जिला नर्मदा पुरम)
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल सहित हिंदू संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गौ तस्करी एवं उस पर लगाम नहीं लगाए जाने व शीघ्र कठोर कार्रवाई को लेकर एसडीएम ऑफिस पहुंच तहसीलदार के समक्ष एक ज्ञापन पेश किया ज्ञापन से पूर्व सभी हिंदू संगठन ने पचमढ़ी रोड से रैली के माध्यम से गौ तस्करी करने वालो पर कड़ी कार्रवाई करने भारत माता की जय जय श्री राम जय माता दी के नारे लगाए ज्ञापन के माध्यम से अपील की गई की क्षेत्र में लागातर गौ तस्करी चल रही है जिस पर आज दिनांक तक किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। विगत दो दिन पहले ही जबलपुर से भोपाल की और गौ से भरा एक ट्रक वैध रूप से जा रहा था जिसे टोल प्लाज पर पकड़ा गया था । ओर थाने में खड़ा करवा दिया था इसके बाद भी गौ तस्करी के अपराध बढ़ते जा रहे हैं। इसके बाद मंगलवार दिनांक 06.12.2022 ग्राम माधनी से गायों से भरकर एक ट्रक सांडिया से जाते हुए पकड़ा गया। ट्रक से एक मोबाईल प्राप्त हुआ जो कि परवेज खान नाम के व्यक्ति का है। जिसका नम्बर 7415591714 है जो पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है।हमारा आपसे निवेदन है की मोबाईल की कॉल डिटेलस के आधार पर उचित जांच कर अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर कठिन से कठिन दंड दिलाने की कृपा करे।