नही थम रहा गौ तस्करी और मांस बेचने का व्यापार, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल संगठन ने पकड़ा गौ वंश से भरा ट्रॅक
(विशेष संवाददाता दीपेश पटेल जिला नर्मदा पुरम)
पिपरिया। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दलमें माता का अवतार माने जाने वाली गौ वंश की तस्करी एवं मांस भक्षण को लेकर लगातार शियाशत गरमाई जा रही है लगातार तीन दिनों से शहर में ऐसी बरदातो का मामला प्रकाश में आ रहा है। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया जब अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने ग्राम माथनी के रास्ते बरेली जाते हुए एक गौ वंश से भरा ट्रॅक पकड़ा ।
जिला अध्यक्ष संदीप ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात्रि एक ट्रॅक द्वारा गौ वंशो की तस्करी कर रहा है ऐसी सूचना प्राप्त हुई तुरंत संगठन के तहसील अध्यक्ष सौरभ ठाकुर जिला महासचिव किशन यादव एवं अनेक कार्यकर्ताओं के साथ मौका स्थल ट्रक क्रमांक MH 04 FG 6583 को रोका संगठन के कार्यकर्ताओं को देख ट्रॅक ड्राइवर ओर हेल्पर भाग खड़े हुए वाहन की तलाशी लिए जाने पर पाया की दर्जनों गौ वंश उक्त वाहन में भरे हुए थे तुरंत पुलिस को सूचना दी और गौ वंश को सुरक्षित गौशाला पहुंचाया गया साथ ही उक्त वाहन को मंगलवारा थाना परिसर में जब्त करवाया गया है।