बहुचर्चित 6 माह पूर्व कालेज कर्मचारी सहित मां बेटी आत्महत्या मामले में पुलिस ने की रैकवार बाबू की पत्नी पर एफआईआर दर्ज
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ 6 माह पूर्व पचमढ़ी रोड पद्मश्री मंगल भवन के पास दिल दहला देने वाली घटना ने शहर में सनसनी फैला कर रख दी थी इसके बाद लगातार कार्रवाई की मांग मीडिया के माध्यम से आज भी जारी है घटना एक ही परिवार के तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने से जुड़ा है ।
पिपरिया के सरकारी कॉलेज में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने अपनी पत्नी और बेटी सहित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी, घटना स्थल से एक सुसाईड नोट पुलिस को प्राप्त हुआ था जिसमे आत्महत्या कर चुके राजेश रैकवार की पत्नी सविता पर बार बार फोन लगाकर प्रताड़ित कर आत्महत्या करने पर मजबूर करने की बात सामने आई है, स्टेशन रोड थाना पुलिस क्षेत्र अंतर्गत इस मामले को पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी शिवेंदु जोशी द्वारा एसपी के आदेश पर स्वयं जांच कर रहे है, आज तथ्यो के आधार पर सविता रैकवार को इस मामले में दोषी पाया गया और धारा 306 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
आप को बता दे की पीजी कॉलेज में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मकरन सिंह विश्वकर्मा (40), उसकी पत्नी शशि विश्वकर्मा (35) तथा बेटी निमीता विश्वकर्मा (19) के फंदे से लटके हुए तीनो के शव उसके घर के एक ही कमरे में मिले थे ।
इस सामूहिक आत्महत्या के पीछे कई अभी भी कई तरह की बातें सामने आ रही हैं, बताया जा रहा है की मृतक को लगभग 6 माह से वेतन नहीं मिलना, आर्थिक रूप से परेशानी, कालेज प्राचार्य के घर नौकरी करने जाना, कुछ दिन पूर्व ही कालेज में पदस्थ राजेश रायकवार द्वारा आत्महत्या को लेकर भी तार जुड़े होने की बात सामने आना कई अनसुलझे सवाल आज भी राज बने हुए है जिनसे पर्दा उठना अभी बाकी है ।