38 हजार कोटवारो की विशाल जन सभा, प्रदेश स्तरीय कोटवार अधिकार यात्रा
भोपाल। अपनी मात्र दो सूत्रीय मांगो को लेकर कोटवार संघ पिछले कई दिनों के से आंदोलन कर प्रशासन से गुहार लगा रहा है मगर इस विशेष मुद्दे पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई मात्र कलेक्टर रेट पर वेतन और भू स्वामी अधिकार की मांग जिसपर वर्षो से मेहनत कर रहा पूरा परिवार मगर न कोई अधिकार न ही वेतन
1 दिसंबर को प्रदेश भर के हजारों कोटवार अपने अधिकार को लेकर भोपाल पहुंचे यहां पहुंच सरकार से मांग की जा रही है की हमे अपना अधिकार दिया जाए बार बार अनदेखी अब समय से परे होती जा रही है इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य शांति पूर्वक आंदोलन कर अपने हक की बात सबके सामने रखना है।
अगर अब हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो यह आंदोलन रुकेगा नही बल्कि यह और भी ज्यादा आंदोलनकारी होता जायेगा।