फिर पलटा ओवरलोड वाहन यातायात हो रहा बाधित ओवरलोड को लेकर नहीं हो रही कार्रवाई
- दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
पिपरिया आज सुबह एक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली जो कि धान से भरी हुई थी ओवरलोड होने के कारण अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई फिलहाल इस मामले में किसी भी जनसामान्य को कोई चोट नहीं पहुंची मगर इस प्रकार की वारदात शहर में अक्सर देखी जा सकती है लगातार मीडिया में खबर प्रकाशित करने के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारी इस पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं पिपरिया शहर व्यापारियों का शहर है और यहां पर रोजाना लाखों कुंटल अनाज की आवाजाही होती रहती है मगर इस संबंध में अभी तक किसी भी प्रकार के बड़े नियम कानून नहीं बनाए गए । ये वाहन अक्सर शहर के बीचोबीच से निकलते हैं। अनदेखी के चलते बड़ी दुर्घटना हो सकती है, इससे पूर्व भी इसी रोड पर ट्रकों का पलटना भी देखा गया है जो कि ओवरलोड पाए गए थे वही शोभापुर रोड, मंडी रोड, ओवर ब्रिज, पचमढ़ी रोड पर भी ऐसी वारदात देखी गई है अधिक पैसे और मुनाफे के चक्कर में व्यापारी व ट्रैक्टर मालिक ओवरलोड वाहन भर लेते हैं मगर दुर्घटना की चिंता नहीं करते । आज एक ऐसी ही वारदात देखने में आई, जब खापरखेड़ा और गढ़ाघाट के बीच एक ट्रैक्टर ट्राली बीच सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त पड़ी हुई पाई गई। ड्राइवर के अनुसार अचानक संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ है मामले में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है अब देखना होगा कि प्रशासनिक अधिकारी इस गंभीर समस्या पर किस प्रकार लगाम लगाते हैं