मंडी परिसर में किसानों ने एक युवक को अनाज की चोरी करते हुए पकड़ा
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ मंडी परिसर क्षेत्र में इन दिनों अनाज चोरों के हौसले बुलंद है देश भर में टॉप मंडियों में शुमार पिपरिया कृषि उपज मंडी में रोजाना अनेकों प्रकार की जींस बिकवाली हेतु आती है, बिकवाली के भाव भी अच्छे मिलने से देश भर के व्यापारियों और किसानों का रुझान इस और रहता है । मुख्य मार्ग से मंडी परिसर पहुंच मार्ग लगभग 1 किलोमीटर दूर होने एवं सड़क खस्ताहाल होने से कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा अनाज से लदे वाहनों एवं मंडी परिसर रखे अनाजों पर आए दिन हाथ साफ करने की बारदात सामने आती रहती है मगर अभी तक पुलिस प्रशासन इस गंभीर समस्या को संज्ञान में न लेकर मूक दर्शक बना हुआ है जिसकी मीडिया में भी कई बार आलोचना का शिकार प्रशासन को होना पड़ता है ।
सोमवार तड़के किसानों ने एक युवक को अनाज चोरी करते पकड़ा ओर ओर पुलिस के सुपुर्द कर दिया मगर पुलिस थाने में इसका रिकार्ड उपलब्ध नहीं है भीड़ ने युवक को पकड़ वीडियो भी बनाया जिसे सोसल मीडिया पर वायरल भी किया गया है ।
किसान राकेश पटेल एवं रंजीत पठारिया ने बताया की सुबह हमारी धान की चार कट्टी एवं गेंहू की 2 कट्टी चोरी हो गई थी जिसकी तलाश की जा रही थी तभी तीन युवक बरदात को अंजाम देते पाए गए पीछा करने पर एक युवक ही पकड़ा गया दो फरार हो गए पकड़े गए युवक को पुलिस के सुपुर्द किया गया है, मगर इसी विषय में जब मंगलवारा थाना पुलिस से जानकारी जाननी चाही तो उन्हे इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी, आखिर किसकी शह से यह कार्य किया जा रहा है ये साफ कहना मुमकिन नहीं है मगर इस पर रोक न लग पाना संदेहप्रद लग रहा है ।