
सी एम राइज आरएनए स्कूल पिपरिया एनसीसी के बढ़ते कदम, स्वच्छता को लेकर किया श्रमदान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ स्वच्छ भारत की पहल डीजी एनसीसी न्यू दिल्ली एवं 13 एमपी बटालियन एनसीसी नर्मदापुरम के आदेशानुसार “पुनीत सागर अभियान” के तहत शहर की मुख्य संस्था सी एम राइज आरएनए स्कूल पिपरिया एनसीसी के बढ़ते कदम ।
संस्था प्रमुख संजीव दुबे, उप प्राचार्य श्रीमती अल्पना श्रीवास्तव के निर्देशन एवं एनसीसी ऑफिसर देव कुमार की उपस्थिति मे स्वच्छ परिवार भारत स्वच्छ के तहत एनसीसी कैडेट्स के माध्यम से नगर में स्वच्छता रैली एवं प्लास्टिक हटाओ देश बचाओ, स्वच्छता ही सेवा के नारे लगाते हुए नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे “जल गंगा संवर्धन अभियान” में पासा नदी के गहरीकरण कार्य नगर पालिका के द्वारा चल रहा है वहां पर उपस्थित एम एल चौरसिया उपयंत्री , रूपेश मौर्य राजस्व निरीक्षक, अरुण सिंह राजपूत जल प्रदाय प्रभारी एवं एनसीसी ऑफिसर व कैडेट्स ओर कुछ नगर वासियों ने किया श्रमदान पासा नदी का कार्य पूर्ण होते ही शहर स्वच्छ एवं साफ बनाया जाएगा जिससे वातावरण एवं शहर में खुशहाली हरियाली की लहर आएगी ।