सोमवार को पिपरिया के अनुभाग के 12 केंद्रों पर होगा वैक्सिनशन – 1 हजार 900 सौ डोज का होगा लक्ष्य
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – बीआरसी प्रदीप शर्मा के अनुसार सोमवार को पिपरिया अनुभाग में 1 हजार 900 सौ डोज का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
जिसमे मिडिल स्कूल सांडिया में 200, स्कूल भवन पुनोर में 100, उप स्वास्थ्य केंद्र गड़ाघाट में 150, उप स्वास्थ्य केंद्र जमाडा में 100, स्कूल भवन डापका सिमारा में 100, उप स्वास्थ्य केंद्र हथवास में 200, स्कूल भवन राइखेड़ी मोगरा में 100, स्कूल भवन सिगोड़ा में 100, स्कूल भवन बोरीमाधो में 100, आर एन ए स्कूल पिपरिया में 300, जनपद पंचायत पिपरिया में 300 व हिल स्टेशन पचमढ़ी के विलेन व्यू एम पी होटल में 150 डोज महाअभियान के अंतर्गत निर्धारित किये गए है ।