दशहरा मैदान में आयोजित की गई विशाल राज्य स्तरीय भजन प्रतियोगिता में महावीर मंडल सर्रा लांझी ने मारी बाजी बनी विजेता
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ नवदुर्गा दशहरा महोत्सव समिति इतवारा बाजार दशहरा मैदान में विशाल राज्य स्तरीय भजन प्रतियोगिता का देर रात समापन हुआ, जिसमे प्रदेश भर से मंडलों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, सम्मानित मंचाशीन पर अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया ।समिति के सदस्यो द्वारा अतिथियों में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुश्री संध्या सिंघारे, लखनादौन नगर पालिका अध्यक्ष, जिला दिशा निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, वार्ड पार्षद हर्षलता राजपूत, मुकेश खटीक, पुरषोत्तम रघुवंशी, मनोहर पटेल, राकेश पालीवाल, नरेंद्र पटेल सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया ।
समिति अध्यक्ष अध्यक्ष मनोज पाल ने बताया की इस प्रतियोगिता में श्री महावीर मंडल सर्रा लांझी को प्रथम स्थान मिला, नागराज मंडल इटारसी को दूसरा, बैष्णव मंडल सिंघोड़ी को तीसरा, कृष्ण सुदर्शन मंडल को चौथा, राम मंडल दादा दरबार को पांचवा, सरस्वती मंडल को छ्ठवा, आदर्श मंडल सातवा, नवज्योति मंडल आठवां, आदर्श मंडल को नौवा पुरुस्कार स्वरूप नगद राशि एवं शील्ड प्रदान की गई ।
वही नगर पालिका अध्यक्ष लखनादौन ने सफल आयोजन कराने वाले समिति के सभी सदस्यों को लखनादौन आने का न्यौता दिया ।
मंच संचालन बाबू छीपा एवं महेंद्र द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन कराने में समिति अध्यक्ष मनोज पाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, शरद कहार, राजेश कहार, पिंकू छीपा एवं समिति के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।