परीक्षा परिणाम में हुई विसंगति को लेकर कन्या महाविद्यालय की छात्राएं पहुंची एसडीएम कार्यालय _ तुरंत हुआ समाधान
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ शासकीय कन्या महाविद्यालय पिपरिया की छात्राएं अपनी शिकायत लेकर अनुविभागीय अधिकारी ( एसडीएम ) नितिन टाले के समक्ष पहुंचे और परीक्षा परिणाम में हुई विसंगति को लेकर अवगत कराया ।
आवेदन में बताया गया है कि यह छात्राएं शासकीय कन्या महाविद्यालय पिपरिया की छात्राएं हैं जो परीक्षा परिणाम आए हैं उनमें कई जगह खामियों पाई गई हैं जिससे छात्राओं को परेशानी हो रही है किसी के नंबर कम तो किसी के ज्यादा कर दिए गए हैं जिन्हें परीक्षा में 3 विषय में और 4 विषय में सप्लीमेंट्री आई थी उन्हें अचानक पास कर दिया गया और जो एक या दो विषय में सप्लीमेंट्री आई है उन्हें परीक्षा देने की बात कहीं जा रही है जो बच्चे पूर्ण रूप से फेल हुए हैं उन्हें भी पास कर दिया गया मगर हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ । उपरोक्त विषय में संज्ञान लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ( एसडीएम ) नितिन टाले ने कॉलेज प्रबंधक से बातचीत कर उक्त बच्चों के संबंध में और त्रुटि के संबंध में अवगत कराया जिसे संज्ञान में लेकर कालेज प्रबंधन परीक्षा परिणाम को उन्हें चेक किए जाने और छात्राओं के भविष्य को देखते हुए उचित होने पर पास करने का आश्वासन दिया ।
कॉलेज की छात्राओं ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ( एसडीएम ) नितिन टाले के द्वारा तुरंत इस विषय पर संज्ञान लेकर समस्या का निदान करने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया ।