रेल्वे स्टेडियम और रेल्वे पार्क के सुधार कार्य शीघ्र ही होंगे _ अभिषेक गुप्ता

आमला _ रेल्वे स्टेडियम और रेल्वे पार्क का निरीक्षण और अवलोकन करने आज अभिषेक गुप्ता एडीईएन मध्य रेल्वे आमला पहुंचे, यहां पर पूरे रेल्वे स्टेडियम का घूमकर उन्होंने अवलोकन किया तथा रेल्वे के क्षतिग्रस्त और जर्जर हो चुके कमरों को देखा स्टेडियम की टूटी दर्शक दीर्घा को देखा ।
इस अवसर पर ओमवती विश्वकर्मा पार्षद रेल्वे कालोनी आमला, राजेन्द्र उपाध्याय एडवोकेट आमला, हीरामन नागपुरे अध्यक्ष अधिवक्ता संघ आमला, मनोज विश्वकर्मा, मधुकर महाजन एडवोकेट, पद्मिनी भम्बरकर पार्षद सहित रेल्वे यूनियन के पदाधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित रहे ।उल्लेखनीय है कि राजनन्दिनी शर्मा एसडीएम मुलताई ने रेल्वे स्टेडियम और रेल्वे पार्क के सुधार कार्य के लिये एडीईएन अभिषेक गुप्ता से चर्चा की थी और स्थानीय प्रशासन से इस कार्य मे सहयोग करने की बात कही थी ।
अवलोकन के दौरान समाजसेवी एडवोकेट राजेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि ये रेल्वे स्टेडियम आमला का एकमात्र बड़ा खेल मैदान है जिसमे रेल्वे परिवार के बच्चों समेत अन्य खिलाड़ी यहां खेलने आते है यहां पर पर्याप्त लाईट, पीने का पानी भी उपलब्ध नही है तथा स्टेडियम के भवन भी जर्जर हालत में है।रेल्वे कालोनी की पार्षद ओमवती विश्वकर्मा ने कहा कि रेलवे पार्क और रेलवे स्टेडियम के सुधार कार्य करवाया जावे जिससे रेल्वे परिवार के लोगो और बच्चों को खेलकूद और घूमने की सुविधा मिल सके, इस कार्य मे नगर पालिका आमला पूर्ण रूप से सहयोग करने के लिये तैयार है ।
इस अवसर पर एडीईएन अभिषेक गुप्ता ने कहा कि शीघ्र ही इसका सुधार कार्य करवाया जावेगा और इसके रखरखाव के लिये रेल्वे के साथ नगरपालिका आमला का सहयोग भी लगेगा साथ ही जनसहयोग भी इस कार्य मे रहेगा ।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने एडीईएन अभिषेक गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त किया और सुधार कार्य की अपेक्षा व्यक्त की शीघ्र ही रेल्वे स्टेडियम और रेलवे पार्क का सुधार कार्य प्रारंभ होगा और रेलवे सहित अन्य लोगो को इसका लाभ मिलेगा ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129