मंगलवारा थाना पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों से 10 जुआडियो को जुए पर हार जीत का दाव लगाते पकड़ा
दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
मंगलवारा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग अलग स्थानों से 10 जुआडियों को जुए पर हार जीत का दाव लगाते हुए पकड़ा गया है जिसमे जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है। मंगलवारा थाना पुलिस सहायक उप निरीक्षक गणेश राय के अनुसार ग्राम सिलारी से 7 युवकों को 1530 रुपए के साथ व ग्राम खापडखेड़ा से तीन युवकों को 850 रुपए व तास के 52 पत्तो के साथ पकड़ा गया है जिनपर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जाकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया