आरटीआई की राशि नहीं आने पर निजी स्कूल रहे बंद _ 8वी, 5 वी बोर्ड का किया विरोध
आमला _ बैतूल जिले में आमला नगर सहित ग्रामीण में संचालित निजी स्कूल संचालक ने स्कूल बंद कर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा ।
जिसने आरटीआई के तहत अनुरोध है के अनुदान के तहत आरटीआई के तहत अनुदान राशि का भुगतान नहीं किया गया वहीं बीच समय में आठवीं 5वी 8वी को बोर्ड घोषित किया गया है। कोरोनो से स्टूडेंट की नॉर्मल उपस्थिति रही गई आज भी उपस्थिति कमजोर है, 2 साल के कार्यकाल में बच्चे कमजोर हो गए ऐसी स्थिति में आठवीं पांचवी बोर्ड की एग्जाम देना और संभव नहीं है इसलिए सरकार नॉर्मल तरीके से एग्जाम दे और अनुदान राशि डालें जिससे शिक्षकों और जो भी तो साल में नुकसान हुआ उसकी भरपाई कर सकती है ।
अशासकीय शाला संगठन के पदाधिकारी व प्राइवेट स्कूल संचालक विजय सोलंकी से मिली जानकारी के अनुसार लाइफ कैरियर, पैराडाइज इंग्लिश स्कूल, मदरलैंड सहित सभी अशासकीय संस्थाएं मंगलवार को बंद रहेगी, संचालकों ने वर्चुअल मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है, उन्होंने बताया कि ये बंद 2020-21 की आरटीआई की राशि के भुगतान नही होने की वजह से है, इसके साथ ही अगले सत्र से पांचवी और आठवी कक्षा बोर्ड परीक्षा शुरू करने को लेकर विरोध किया जा रहा है, प्राईवेट स्कूल संचालक सुबह 11 बजे से आमला जनपद चौक पर सभी एकत्रित हुए और शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा ।