शहर में हुई अनोखी घटना सीमेंट रोड, मंगलवारा चौक से सांडिया रोड तक बाइक को घसीटती रही कार
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं अचानक सामने आ जाती है जिन्हें देखकर आमजन भी सोच में पड़ जाते हैं कि अचानक यह क्या हो गया, रविवार देर रात एक ऐसा ही मामला शहर के अति व्यस्ततम मार्ग और शहर के हृदय स्थल पर घटित हुआ जहां एक अज्ञात कार ने दो बाइक सवारों को जो कि अपने कार्य से वापस लौट रहे थे दुर्घटना कार्य कर बाइक को घसीटते हुए लगभग आधा किलोमीटर ले गया और फरार भी हो गया जिसका पुलिस प्रशासन को कोई पता भी नहीं चला उक्त फरियादी द्वारा जब थाने में शिकायत दर्ज कराई गई तब शहर के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए जिसमें अज्ञात कार चालक और कार की तलाश की जा रही है ।
मंगलवारा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी सीताराम पिता तुलसीराम ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी रामविलास कॉलोनी ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई है यह पचमढ़ी रोड प्रगति राइस मील पर नल फिटिंग का कार्य कर अपने साथी अनुज के साथ वापस अपने घर लौट रहे थे तभी सीमेंट रोड तिराहा कमल मेडिकल के सामने एक अज्ञात कार ने इनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे यह नीचे गिर गए और मोटरसाइकिल को घसीटते हुए सांडिया रोड तक ले गया, उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ 279, 337 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया गया है फुटेज के आधार पर कार व चालक की तलाश की जा रही है ।