ग्राम पुरैना में तिरपाल धोने कोरनी नदी गया 22 वर्षीय अंकित की डूबने से मौत
राकेश पटेल की खास रिपोर्ट
ग्राम पुरैना में तिरपाल धोने कोरनी नदी गया 22 वर्षीय अंकित की डूबने से मौत
पिपरिया विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पुरैना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमे एक घर का चिराग पानी में डूबने से बुझ गया परिजनों के अनुसार अंकित पिता कृपाराम वंशकार त्यौहार से पूर्व तिरपाल धोने नदी गया था अचानक पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया सभी सांसद महोदय की सेवा में व्यस्त थे इसलिए मदद नहीं पाई बताया गया है की युवक की लाश दिनभर सासंद जी कार्यक्रम के चलते पोस्ट मार्डम हेतु अस्पताल नही पहुंच सकी जिसे देर शाम अस्पताल पहुंचाया गया पुलिस के अनुसार आज शव का पोस्ट मार्डम करा शव परिजनों को सौप दिया गया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच ले लिया गया है। वही भूमि पूजन करने आए शहर के विशेष जन प्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि की घोषणा की है ।जिससे परिवार को कुछ हद तक राहत प्रदान हो सके