कोतवाली थाना प्रभारी गौरव के नेतृत्व में उप निरीक्षक अंकित रावत नशा मुक्ति अभियान
नरसिंहपुर राजकुमार दुबे
खबर नरसिंहपुर शहर स्थित कोतवाली थाने से आ रही है जहां पर कोतवाली थाना प्रभारी की सराहनीय पहल पर थाना प्रभारी गौरव चांटे के नेतृत्व में थाने में पदस्थ उप निरीक्षक अंकित रावत द्वारा सुभाष चौक के पास नशा मुक्ति शिविर अभियान का कुशल नेतृत्व में किया संचालन
पुलिस सहायता केंद्र सुभाष चौक के पास एकत्रित लोगों को नशा से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में समझाया गया एवं नशा से दूर रहने हेतु उपाय एवं समझाइश दी गई। एवं थाना प्रभारी गौरव चांटे ने मीडिया को बताया कि नशा जो है वह नाश का कारण होता है और इससे दूर रहें तो ही अच्छा है