राष्ट्रीय छात्र परिषद ने छात्रों के हित मे कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया*_
पर्यावरण एक ही विषय मे 80-90 प्रतिशत छात्र छात्राओं को नवीन महाविद्यालय ने किया फेल*
दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
बनखेड़ी-नवीन महाविद्यालय बनखेड़ी का लापरवाही का नया मामला सामने आया है राष्ट्रीय छात्र परिषद के प्रांत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में कलेक्टर महोदय के नाम तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया गया राजेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि नवीन महाविद्यालय बनखेड़ी के छात्र छात्राओं के वी.ए. प्रथम वर्ष के रिजेल्ट आते ही छात्र-छात्राओं मे मायूसी छा गई देखा कि एक ही विषय पर्यावरण मे 80-90 प्रतिशत छात्र छात्राओं को फेल कर दिया गया है जिसके कारण सभी विद्यार्थीयों को सप्लीमेन्ट्री दी गई है जबकि छात्र छात्राओं का कहना हे कलेक्टर महोदय सूक्ष्म जांच करावे कि यह किसी कर्मचारी की लापरवाही है या कम्प्यूटर के द्वारा मिस प्रिंट हुआ है सोचने का बिषय यह है कि नवीन महाविद्यालय एक ही बिषय मे इतने सारे छात्र छात्राओं को केसे फेल कर सकता है यदि विद्यार्थी कमजोर है तो अन्य बिषयो मै पास है केवल पर्यावरण मे ही फेल हुया हे कैसे नवीन महाविद्यालय छात्रो के भविष्य से खिलवाड़ कर सकता है महाविद्यालय कि छोटी सी चूक से विद्यार्थीऔ का पूरे एक बर्ष की महनत खतरे मे आ गई है जानकारी जेसे ही तहसील अध्यक्ष सतीश सराठे को लगी तुरंत उन्होने जानकारी निकाली की कितने छात्र-छात्राए इस लापरवाही के शिकार हुये हे जानकारी लगते है राष्ट्रीय छात्र परिषद की टीम ने सभी पीड़ित छात्र-छात्राऔ को एकत्रित कर जिला कलेक्टर महोदय के नाम तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया और मांग कि जल्द से जल्द इस घटना कि सूक्ष्म जांच कि जावे यदि कम्प्यूटर से मिस प्रिन्ट हुआ है तो उसमे सुधार करे या फिर पुनः उचित मूल्यांकन करने की मांग की गई अन्यथा राष्ट्रीय छात्र परिषद पूरे जिले मे आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा ज्ञापन देते समय सेकडो की संख्या मे छात्र छात्राओं एवं अहिप जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुशवाहा,सतीश सराठे,अनिल शर्मा,हर्ष शर्मा, अंकित मेहरा,राष्ट्रीय छात्र परिषद और राष्ट्रीय बजरंगदल की नगर टीम उपस्थिति रहे