यूरिया डीएपी को लेकर किसान का हल्ला बोल डबल लॉक सेवा केंद्र में किया चक्का जाम
दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
पिपरिया। रवि सीजन तैयारी के लिए किसानों की भीड़ संबंधित सहकारी समिति केंद्र सहित डबल लॉक केंद्र पहुंच रहे है जहा यूरिया नहीं मिलने से नाराज किसानों ने अचानक हल्ला बोल दिया किसानों ने आरोप लगाया है की प्रति सोमवार विक्रय केंद्र में आकर अपने नंबर लगाते है मगर अभी तक खाद उपलब्ध नहीं हो पाया है ।जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसी बात को लेकर विक्रय केंद्र अधिकारी भरत सिंह निबोदा ने बताया की अनुविभागीय अधिकारी के आदेश पर डबल लॉक सेंटर सहित विकास खंड के सभी सहकारी समिति केंद्रों पर अब पर्याप्त खाद उपलब्ध कराया जा रहा है मगर किसान अपनी विभिन्न परेशानियों को लेकर सीधे यही आते है आसपास क्षेत्र के साथ बनखेड़ी सांडिया क्षेत्र से भी सीधे किसान यही आ रहे है अभी यूरिया का पर्याप्त स्टॉक नहीं है डीएपी का वितरण किया जा रहा है। यूरिया की अभी किसानों को भी आवश्यकता नहीं है । मगर आगामी समय में किल्लत होने के कारण पहले ही किसान यूरिया की मांग कर रहे है।जिससे इस प्रकार की स्तिथि निर्मित हो रही है। नेनो यूरिया विक्रय को लेकर अधिकारी ने बताया की इस विषय को लेकर हमे लिखित आदेश प्राप्त हुए है इसलिए यह प्रोडक्ट किसानों को दिया जा रहा है जिसे यह यूज कर इसके फायदे को जान सके