पिटती पत्नी बिकते जेवर छोड़ शराबी अपने तेवर: एनएसएस छात्राओ का जागरूकता कार्यक्रम ग्राम हथवांस में आयोजित
दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया द्वारा प्राचार्य डॉ एस के मेहरा की अनुशंसा पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर आर राठौर के मार्गदर्शन में नशा ही जीवन का नाश करता है के मूल मंत्र को ध्यान में रखकर नशीले पदार्थों के सेवन से मुक्ति हेतु आज नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत लगभग 60 छात्रोंओ ने महाविद्यालय से गोद लिए ग्राम हथंवास के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला तक जागरूकता रैली का आयोजन किया जिसमें -पिटती पत्नी बिकते जेवर छोड़ शराबी अपने तेवर एवं जन-जन का यही संदेश नशा मुक्त हो अपना देश ,कुछ पल का नशा सारी उम्र की सजा, क्यों होते हो बदनाम बंद करो नशे का पान जैसे नारों के साथ उत्साह पूर्वक जन जागरूकता रैली का अभियान किया गया हथंवास स्थित शासकीय कन्या प्राथमिक शाला पहुंचकर प्रधान पाठिका राधा ठाकुर की अनुमति से बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य को ध्यान में रखकर उपस्थित लगभग 111 बालिकाओं को कॉपी पेंसिल रबर शार्पनर का वितरण किया एवं नन्ही मुन्नी बालिकाओं के साथ कुछ खेलों का भी आयोजन किया इस कार्यक्रम में नंदलाल अहिरवार एवं महाविद्यालय की ही कविता नामदेव का विशेष योगदान रहा इकाई के सभी छात्राओं ने इस कार्यक्रम को पूरे जोश के साथ सफल बनाया शासकीय कन्या प्राथमिक शाला की यादव बहनजी एवं प्रधान अध्यापिका का एनएसएस की करतल ध्वनि द्वारा स्वागत किया गया एवं आभार ज्ञापित किया तथा छोटी-छोटी बालिकाओं ने भी सभी का धन्यवाद दिया इकाई की निकिता महिमा निशिता पल्लवी मनीषा ने अपना योगदान दिया।