36 वर्षीय युवती ने अपने पति के खिलाफ स्टेशन रोड थाने में दर्ज कराई गंभीर प्रताड़ना की शिकायत
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ स्टेशन रोड थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मोहारी खुर्द में एक 36 वर्षीय महिला के साथ उसके ही पति के द्वारा मारपीट शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है ।
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक आरिफ खान ने बताया कि मोहरी खुर्द निवासी 36 वर्षीय महिला द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई किसका पति रघुवीर रघुवंशी पैसे की मांग कर रहा था और लगातार प्रताड़ना दे रहा था इसके साथ साथ लगातार मारपीट भी की जा रही थी उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ 323 व 498 A की धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर लिया गया है साथ ही मामले की विवेचना की रही है, मामले में जो भी तथ्य सही पाए जाएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।