आरएसएस महिला संगठन द्वारा शस्त्रों की पूजा कर निकाली भव्य रैली
आमला _ महिला संगठन द्वारा हनुमान मंदिर से भव्य रैली निकालकर आमला के मुख्य मार्ग होते हुए वापस फिल्म मंदिर के प्रांगण में आकर रैली का समापन किया ।
महिला संगठन द्वारा विजयदशमी के उपलक्ष में रैली निकाली गई अतः कार्यक्रम में उन्होंने शस्त्र की पूजा की गई एवं बच्चों द्वारा प्रदर्शन किया गया लाठी चलाना बच्चों को सिखाया गया ।
अपनी रक्षा के लिए महिला संगठन की कार्यवाही का अध्यक्ष निशा गाडवे द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित विभाग छात्रा प्रमुख मुक्ता ढोलेकर के अनुसार महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने बच्चों को भी साथ में लाएं, कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती डॉ सीमा चोरियां एवं रेखा घोते दुर्गा ओडुकले अंबिका साबले मनीषा सिसोदिया, हेमलता मालवीय, प्रतिभा ठाकुर, मधुबाला घोते, अलका मानकर, दीक्षा सुरजेकर आदि उपस्थित रहे ।