निर्माणाधीन पुलिया ने किया नवरात्रा पूरा व्यवस्थाये संभालने के बाद फिर वही
दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
पिपरिया। सिलारी व हथवांस में बनी वर्षो पुरानी पुलिया बारिश के चलते बह गई थी जिसे पिपरिया विधायक के अथक प्रयास से पुनः अप्रोच रोड व पुलिया बनाकर पुनः नवरात्रे के लिए चालू करने का प्रयास किया गया और पुलिया ने बखूबी प्रशासन की नाक बचाने अडिग होकर माता रानी के दर्शन करने आते श्रद्धालुओं को आवागमन के लिए रास्ता दिया नवरात्रे खत्म होते ही डाली गई मिट्टी अचानक कैसे वह गई चर्चा का विषय बना हुआ है।वही विधायक ठाकुर दास नागवंशी ने तुरंत ठेकेदार को फोन लगाकर इस गंभीर मुद्दे से अवगत कराया गया और तुरंत दुरुस्त करने आदेशित किया गया है। आशा है अब संभवतः कार्य तीव्र गति ओर मजबूती से किया जायेगा जो वर्षो अडिग रहकर बड़े वाहनों के आवागम में अपना विशेष योगदान देता रहेगा।