गुटबाजी और राजनैतिक लोगों की गंदी राजनीति के मोहरे एवं शिकार हुए अमित विलास दाणी
राजकुमार दुबे नरसिंहपुर
*थाना प्रभारी के पास आडियो वीडियो होने के बाद भी थाना प्रभारी पर हो गई एकपक्षी कार्यवाही*
*गुटबाजी और राजनैतिक लोगों की गंदी राजनीति के मोहरे एवं शिकार हुए अमित विलास दाणी*
*एकपक्षी कार्यवाही दबाव बनाकर करवाये गये अमित लाईन हाजिर थाना प्रभारी के पास आडियो वीडियो के बाद भी थाना प्रभारी की नहीं हुई सुनवाई हो गई नरसिंहपुर कोतवाली थाना प्रभारी पर एकतरफा कार्यवाही*
*लोगों एवं आम जनता में आक्रोश व्याप्त सैकड़ों लोग हो सकते हैं सड़कों पर हो सकता है बड़ा आंदोलन*
*हो सकता है इस कृत्य में कई राजनैतिक लोगों का हाथ*
🚨 नरसिंहपुर कलेक्टर के आदेश की उनके कर्मचारी ही कर रहे अभेलना🚨
✍️एक तरफ जिलाधीश जिला कलेक्टर द्वारा धारा 144 लागू की गई है जिसमें ना कोई ज्ञापन ना कोई धरना उसके बाबजूद भी उनके कार्यालय के लोग धरना आंदोलन कर रहे हैं
*प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी एवं आदरणीय ग्रहमंत्री जी डॉ नरोत्तम मिश्रा जी नरसिंहपुर जिले में चल रही गंदी राजनीति पर कब चलेगा मामा का बुलडोजर*
थाना प्रभारी का कहना है कि
सुव्यवस्थित आयोजन कराने के संबंध में बैठक कराने की जानकारी का पत्र लेकर सैनिक गया था। जिसे रीडर ने नहीं लिया, सैनिक ने मेरी उनसे बात भी कराई। जब मैं स्वयं गया तो भी उन्होंने पत्र नहीं लिया और मोबाइल में व्यस्त रहे। रीडर ने ही अभद्रता की और मेरा मोबाइल छीनने का प्रयास किया। मेरे वहां पहुंचने से लेकर वहां से वापस आने तक की पूरी मोबाइल में वीडियो-आडियो रिकार्डिंग है। रीडर के आरोप पूरी तरह असत्य हैं।
अमित विलाश दाणी, कोतवाली प्रभारी नरसिंहपुर
जल्द ही होगा बड़ा खुलासा