अपने वादे से मुकरी पिपरिया नगर पालिका नवरात्रि में लिए गए कर्मचारियों ने लिए फुटकर व्यापारियों से पैसे _ नगर पालिका अध्यक्षा आई एक्शन मूड में
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ नवरात्रि पर्व से पूर्व विभिन्न समितियों सहित पत्रकारों ने भी नगर पालिका से फुटकर व्यापारियों से नवरात्रि पर्व पर प्रतिदिन पैसे नहीं लेने की बात रखी थी जिसका समर्थन नगर पालिका द्वारा किया गया था और आश्वासन दिया गया था कि किसी भी दुकानदार से जो कि छोटी दुकान लगाते हैं टैक्स नहीं वसूला जाएगा मगर जब यह बात नगर पालिका अध्यक्ष नीना नवनीत नागपाल को पता चली तो उन्होंने शहर के विभिन्न फुटकर दुकानदारों के पास स्वयं जाकर इस बात की पुष्टि की कहीं कोई राजस्व कर्मचारी या नगरपालिका कर्मचारी बसूली तो नहीं कर रहा है एक्शन मूड में आते ही गरीब फुटकर दुकानदारों ने अपनी व्यथा नगर पालिका अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत की जिसमें पाया गया कि नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा कई फुटकर दुकानदारों से जमकर टैक्स वसूला गया है जिसे सुन नगर पालिका अध्यक्ष ने टैक्स वसूली कर रहे कर्मचारी को फटकार लगाई और तुरंत दुकानदारों द्वारा दी गई राशि को उन्हें वापस लौटाया गया जिसे पाकर दुकानदारों में अच्छी खासी खुशी देखी
गई ।
आपको बता दें कि शहर की नवागत नगर पालिका अध्यक्षा प्रतिदिन शहर के विभिन्न वार्डो का दौरा करती है और जनता की समस्या का समाधान हेतु उन से सीधा संवाद करती नजर आती है, इसी कड़ी में आज एक और सुधार कार्य उनके द्वारा किया गया जिसका सभी नगर वासियों ने आभार व्यक्त किया ।