राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती मनाई गई
आमला _ केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल आमला के प्रांगण में गांधी एवं शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार विश्वकर्मा ने गांधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमा पर फूल माल्यार्पण किया और उपस्थित छात्र, शिक्षकों को संबोधित किया ।
प्राचार्य राजकुमार विश्वकर्मा ने कहा कि गांधी जी के सपने तभी साकार होंगे जब हम उनके बताए गए शांति, अहिंसा, सत्य, समानता, महिलाओं के प्रति सम्मान और स्वच्छता जैसे आदर्शों पर चलेंगे, आज के दिन हमें उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए और स्वच्छता और पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करते रहना चाहिए , शास्त्री जी के जीवन मूल्यों तथा आदर्शों को भी हमारे जीवन मे उतारना चाहिए तथा उनके जीवन पर आधारित शिक्षाओं को ग्रहण करना चाहिये l इसके बाद छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने ज़न चेतना और स्वच्छता और प्रांगण की साफ सफाई की |
इस कार्यक्रम में संस्था की छात्रा आर्जवी हारोड़े ने अपने भाषण में सादगी सत्य और अहिंसा पर चलने की अपील की प्राथमिक विभाग के बच्चों ने रघुपति राघव राजा राम और भूमि, अवनी, आकांक्षा पाणिग्रही समूह की छात्राओं ने बहुत ही अच्छा गीत दे दी हमें आजादी बिना खडक बिना ढाल प्रस्तुत किया l
स्वच्छता और पोषण के प्रति जागरूकता संदेश विद्यालय के बच्चों ने गीत, कविता, नाटिका और नारे लगाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए, अपने संबोधन भाषण में प्राचार्य जी ने बच्चों के कार्यक्रम की ह्रदय से सराहना की तथा विद्यालय परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता को जीवन में उतारने की सभी से अपील की l कार्यक्रम में शैलेश पाटील, सुनील श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, श्रीमती रेखा पठारिया, कृष्णा खातरकर,चंचल, तनुश्री, जयकुमार साहू, केसी साहू एवं केंद्रीय विद्यालय आमला के सभी शिक्षकों, छात्रों की उपस्थिति उत्साहवर्धक रही |