देश भर में तेजी से फैल रही ऑनलाइन जुआ सट्टा विसंगति को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जय माता दी समिति का एसडीएम को ज्ञापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ रविवार रात्रि नगर भ्रमण पर निकले व्यवस्थाओं का जायजा लेने अनुविभागीय अधिकारी नितिन टाले एवं तहसीलदार राजेश बोरासी को सांडिया रोड की समाजसेवी संस्था जय माता दी समिति द्वारा देश भर में फैल रही बड़ी विसंगति को लेकर ऑनलाइन जुआँ सट्टा बंद करने के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि मुख्यमंत्री जी पुरातन कॉल से ही जुआँ सट्टा खेलना बुरा मान गया है, भौतिक रूप से पुलिस अगर व्यक्ति को जुआँ सट्टा खेलते हुए पकड़ लेती है तो उस पर 13 जुआँ एक्ट की कार्यवाही करती है, वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन जुआँ सट्टा बेरोकटोक निरंतर जारी है, इसमे युवा पीढ़ी अपनी गाढ़ी कमाई गंवा कर वर्बाद हो रही है, जबलपुर हाईकोर्ट ने भी इस सबंध में सरकार को कानून बनाकर इसे रोकने के निर्देश दिये है आप एक संवेदनशील मुख्यमंत्री है, विशेषकर जनहित में प्रदेश की युवा पीढ़ी के हित में इस पर कानून बनाकर तत्काल इस ऑनलाइन जुआँ सट्टे पर रोक लगाये जिससे कुछ हद तक युवा पीढ़ी बर्बाद होने से बच सके ।