गाँधी जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ द्वारा गांधी चौपाल का किया कार्यक्रम
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
बनखेड़ी _ गाँधी जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ द्वारा गांधी चौपाल का कार्यक्रम तहसील बनखेड़ी के ग्राम माल्हनवाडा में संपन्न हुआ ।
महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं महामंत्री श्रीमती शीला बामने जी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया ग्रामीण बुजुर्गों महिलाओं का सम्मान किया गया ।
जिला अध्यक्ष महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ आरती पटेल द्वारा ग्रामीण महिलाओं को सशक्त होने और अपने प्रकोष्ठ से जुड़ने के बारे में जानकारी दी गई महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ की सभी पदाधिकारियों द्वारा रामधुन का गायन किया गया साथ ही ग्रामीण बेटियों का भी सम्मान किया गया ।