अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद्- राष्ट्रीय बजरंग दल नवरात्रि पर्व पर नगर एवं ग्राम में 100 दुर्गा उत्सव समितियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित करेगा*
दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय बजरंग दल विभाग अध्यक्ष जगवीर राजवंशी के नेतृत्व में आज 2/10/2022 को ग्रामीण क्षेत्रों में विराजमान माँ भगवती 10 समितियों में जाकर सम्मान पत्र वितरित किए
राष्ट्रीय बजरंग दल विभाग अध्यक्ष जगवीर राजवंशी ने बताया की यह सम्मान पत्र नए युवाओ एवं बच्चो में बढ़ते हुए हिन्दू धर्म के प्रति आस्था एवं उत्साह को गति देने में उपयोगी होगा और समाज में ऐसे सभी धर्मानुरागी बंधुओ का संगठन समय समय पर मनोवल बढ़ाने का कार्य करता आया है इसी तारतम्भ में आज संगठन द्वारा सभी मूर्तियों के पंडाल पर पहुंच कर युवाओ से संवाद किया गया सभी समितियों से दशहरे पर शस्त्र पूजन का आग्रह कर सम्मान पत्र दिया
इस अवसर पर उपस्थित विभाग आइ टी शेल प्रभारी विनोद कसार, जिला महासचिव अजय ठाकुर, विभाग कार्यकारी सदस्य संजय सोनिया राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महासचिव अखिल पटेल उपस्थित रहे!