प्रतिमाओं के लिए प्रसिद्ध है पिपरिया शहर _ नवरात्रि में होते हैं यहां विशेष आयोजन

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

पिपरिया_ मध्य प्रदेश के पर्यटक स्थल पचमढ़ी के एक मात्र स्टेशन पिपरिया मैं प्रतिवर्ष मां दुर्गा की अद्भुत प्रतिमाएं जगह जगह स्थापित बरसों से होती आ रही है यह शहर दुर्गा प्रतिमाएं विराजित करने पंडाल साज सच्चा मनमोहक कलाकृतियां अद्भुत जगमगाती रोशनी और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध है, शारदीय नवरात्रि में यहां विकासखंड के आसपास के क्षेत्रों सहित प्रदेश भर से श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करने पिपरिया पहुंचते हैं वैसे तो पिपरिया व्यापारियों का शहर और राजनीतिक गढ़ माना जाता है मगर यहां हर धर्म विशेष के लिए नित आयोजन हमेशा चर्चा का केंद्र रहते हैं क्योंकि यहां पर सभी धर्म विशेष अनुयायियों के लिए सभी धर्म परायण जनता हमेशा तत्पर रहती है, पिपरिया शहर में नवरात्रि पर जगह जगह विराजमान माता रानी की अद्भुत प्रतिमाएं श्रद्धालुओं का मनमोहन ले रही है पचमढ़ी रोड, स्टेशन रोड, थाना, वन विभाग, रामनगर कॉलोनी, तहसील कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, इतवारा बाजार क्षेत्र, रेलवे फाटक, पुराना बस स्टैंड, सांडिया रोड, शोभापुर रोड, हथवास, मंडी क्षेत्र, सिलारी, बीजनवाड़ा, तिलक वार्ड, सहित कई क्षेत्रों में माता रानी की मूर्तियां विराजमान है, बही कई समितियों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए चाय, पानी, पोहा, जलेबी निशुल्क देकर सेवा करते है ।
वही दशहरा मैदान पर भी दशहरे के दिन दशहरा पर्व भी यहां का एक प्रसिद्ध कार्यक्रम माना जाता है, दशहरा के दिन शहर का चल समारोह अद्भुत अखाड़ों का प्रदर्शन अपना एक अलग ही स्थान रखता है इन अखाड़ों में हैदरी अखाड़ा हमेशा सम्मिलित होकर माता रानी को अपनी सलामी पेश करता है, रावन दहन के बाद  होने वाले भजन प्रतियोगिता मैं प्रदेशभर से आए भजन गायक अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी के मन को मोह लेते हैं यहां का गरबा भी अपनी एक अलग ही पहचान बनाए हुए हैं ।
इस वर्ष पिपरिया शहर में लगभग 63 प्रतिमाएं स्थापित की गई है, पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग द्वारा श्रद्धालुओं के आवागमन और उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम शहर में किए गए हैं जिसके चलते अभी तक कोई भी अप्रिय घटना सामने नहीं आई है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129