गांधी जयंती और शास्त्री जयंती का आयोजन किया गया* *पचमढ़ी*
दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती का आयोजन भव्य रूप में किया गया इस आयोजन में सभी टीचर स्टाफ और बच्चों के द्वारा रजत वाटिका में स्थापित गांधी जी की प्रतिमा पर और शास्त्री जी की फोटो पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई।*
*इस अवसर पर उपप्राचार्य मनीष गुप्ता, वरिष्ठ अध्यापक कुमारी सविता साहू ,शिक्षक संजय टिकार, व्यायाम शिक्षक संतोष यादव द्वारा अपने उद्बोधन में महात्मा गांधी और शास्त्री जी की उपलब्धियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया और बच्चों को उनके आदर्शों,* *उनको गुणों को अपनाने के लिए कहा गया और उनके विषय में जाने समझे,अध्ययन करने और उनके बताए रास्ते पर चलने हेतु कहा गया।*
*इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ और अवकाश के बावजूद विद्यार्थियों की अच्छी उपस्थिति देखी गई*।