प्रीति कृष्ण कुमार वर्मा के सानिध्य में मध्य प्रदेश की बालिकाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए हुई चयनित
बैतूल _ आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन शिमला के हिमाचल प्रदेश मैं टीम जेनिथ इंडिया द्वारा किया गया जिसमें बैतूल की कनक तयवाड़े जो कि 7th क्लास लिटल फ्लावर की छात्रा है एवं प्रिया वर्मा जो एक सॉफ्ट वेयर इंजीनियर है ने सहभाग लिया था जिसमे कनक तयवाड़े ने मिस टीन इंडिया 2nd रनरअप 2022 और प्रिया वर्मा ने बेस्ट वॉक का अवार्ड साथ ही मोनिका मंडलेकर होशंगाबाद ने बेस्ट पर्सनेलिटी अवार्ड, सोनम नेताम सिवनी ने मिस बेस्ट केटेगिरी अवार्ड, मिताली निंबेकर सिवनी मिस इंडिया 1st रनरअप अवार्ड एवं रिनी सोनी मिस मध्य प्रदेश अवार्ड जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए अपना स्थान सुनिचित कर अपने अपने जिले के साथ प्रदेश का नाम रोशन किया ।
आज़ादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर एवं बी.आर. ईडाते दादा शामिल रहे ।
इस प्रतिगोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया जिसके अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तर बैतूल कि लोक कलाकार प्रीति कृष्ण कुमार वर्मा के सानिध्य में कनक तयवाड़े बैतुल, प्रिया वर्मा बैतुल, मोनिका मंडलेकर होशंगाबाद, सोनम नेताम सिवनी,मिताली निंबेकर सिवनी एवं रिनी सोनी जबलपुर ने हुनर दिखा कर अपना स्थान अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए सुनिश्चित किया है ।
कार्यक्रम का आयोजन टीम जेनिथ इंडिया द्वारा किया गया जिसके आयोजक मिथिल कलंबे, मनीष गवई एवम प्रीति वर्मा रहे ।
अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन जल्द ही थाईलैंड में आयोजित किया जायेगा ।