सांडिया रोड स्थित व्यास पेट्रोल पंप के पास ट्रॅक और बाइक की भिड़ंत _ एक व्यक्ति की हुई मौत दूसरा हुआ घायल
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ गुरुवार शुक्रवार देर रात सांडिया रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास एक भयावह घटना की जानकारी प्रकाश में आई है जिसमें ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल रेफर किया गया ।
मंगलवारा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात सांडिया रोड पर एक बाइक सवार दो युवक को ट्रक द्वारा रोंदे जाने की खबर प्राप्त होने पर तुरंत मौका स्थल पहुंच घायल को तुरंत शासकीय अस्पताल पिपरिया भेजा गया साथ ही ट्रक की चपेट में आए दूसरे युवक को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया जिस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी मृतक का नाम जितेंद्र रघुवंशी पिता राम सिंह रघुवंशी खिड़िया सेमरी का बताया गया है वही दूसरा युवक जो कि घायल हुआ है सचिन रघुवंशी पिता अशोक रघुवंशी बताया जा रहा है फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाने और दुर्घटना करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है ।
बताया जा रहा है कि अचानक ट्रक का स्टेरिंग फेल हो जाने से यह दुर्घटना हुई दुर्घटना के बाद ट्रक समीपस्थ एक ढावे में जा घुसा जिसे अभिरक्षा में ले लिया गया है ।