श्रीमद् विशाल भागवत का हुआ समापन
आमला _ श्रीमद् विशाल भागवत का समापन हुआ जिसमें मथुरा देवी हेमलता शास्त्री के प्रवक्ता द्वारा 7 दिन आमला नगरवासी एवं समस्त नगरवासियों करीब 5000 प्रतिदिन श्रोतागण को अपनी मधुर वाणी से सब को मोह लिया, प्रतिदिन नई-नई झांकियां रुक्मणी विवाह राधा कृष्ण की लीला अनेक प्रकार की कृष्ण लीला का वर्णन किया गया व झांकियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया श्रोतागण द्वारा इन सातों दिन आमला में 2 बजे से 5 बजे तक राधे राधे की आवाज गूंज सुनाई दी ।
अंतिम समाप्ति के दिन करीब 100 लोगों ने तर्पण का कार्यक्रम जय जी द्वारा पंडितों के द्वारा किया गया करीब 15 से 20 हजार लोगों ने भंडारे प्रसाद का पूर्ण लाभ लिया ।
समिति के सक्रिय कार्यकर्ता कमल डांगे ने बताया कि आमला में पहली बार इतनी भारी बारिश एवं लगातार बारिश के कारण भी भगवान और भक्त को एक दूसरे से जुदा नहीं कर पाए प्रतिदिन 5000 से 6000 भक्त भगवान से मिलने इस भागवत सुनने प्रांगण में उपस्थित हो जाते थे यह सब भगवान की लीला है भारी बारिश भी भक्तों को रोक नहीं पाए आमला नगर वासी एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से और ईश्वर की कृपा से यह कार्यक्रम सफल रहा ।