लगातार खबरों के बाद जागा प्रशासन_ राजस्व विभाग की अवैध उत्खनन को लेकर हुई कार्रवाई रेत से भरी 2 ट्रैक्टर-ट्राली को किया जब्त
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ एनजीटी की रोक के बावजूद भी शहर में लगातार रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है जिसे रोक पाना असंभव सा साबित हो पा रहा है, दिन रात ट्रैक्टर ट्रॉलीओं की गढ़ गढाहट से लोगों की नींद हराम कर रही है बेखौफ रोड पर दौड़ती रेत से भरी ट्राली यातायात व्यवस्था को भी दरकिनार करते हुए चलती रहती है, आखिर किसकी शह पर चल रहा है पिपरिया विधानसभा में पीला सोना ( रेत ) का अवैध कारोबार जो रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।
आज राजस्व विभाग द्वारा रामपुर व बांसखेड़ा के बीच नदी से 2 ट्रैक्टर ट्राली को नदी से रेत भरते हुए पकड़ा गया है ।
पिपरिया नायब तहसीलदार नवल किशोर कटारे ने बताया कि रामपुर बांसखेड़ा के बीच उत्खनन होने की खबर प्राप्त होने पर तुरंत मौका स्थल पहुंच दो ट्रालियों को पकड़ा गया है जिसमें रेत भरी जा रही थी रेत भरने वाले मजदूर मौका स्थल से भाग खड़े हुए मगर दोनों ट्रालियों को जप्त कर अभिरक्षा में ले लिया गया है, ट्रैक्टर न्यू हॉलैंड नीले रंग का जिसमें रेत बजरी भरी है नंबर नही है ट्रेक्टर में एवं दूसरा ट्रैक्टर आईसर सिल्वर 368 जिसको बांसखेड़ा निवासी मुनेश पिता पूरन एवं रामकृष्ण पिता काशीराम से जप्त कर थाने पर सुरक्षा मैं खड़ा कराया गया, फिलहाल कार्रवाई जारी है उक्त कार्रवाई की रिपोर्ट माइनिंग विभाग को सूचित कर रहे हैं ।