टीसी निकलवाने हेतु अवैध वसूली मामले में एबीवीपी आई सामने प्राचार्य को दी चेतावनी
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ भले ही सरकार द्वारा बच्चों को उच्च शिक्षा देने लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए गए जा रहे हैं और इनकी सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयास चल रहा है खास तौर पर बालिकाओं के लिए मगर नर्मदापुरम जिले के विकासखंड पिपरिया में टी सी निकलवाने के लिए बच्चियों से 100 _100 रुपए की मांग की जा रही है वही गर्ल्स स्कूल स्टाफ का रवैया भी संतोषजनक नहीं रहा, पिपरिया के एबीवीपी सदस्यों द्वारा गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य के पास पहुंच इस गंभीर समस्या से अवगत कराया गया और रुपए बापिस करवाए गए ।
एबीवीपी के छात्र नेता किशन चौबे ने बताया कि इस प्रकार की कोताही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी छात्र छात्राओं के साथ हो रहे अन्याय को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिल्कुल भी सहन नहीं करेगा मात्र 5 से 10 रुपए में निकलने वाली टीसी के 100 रुपए किस आधार पर लिए जा रहे हैं कड़ी बहस के बाद गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य ने मामले में चुप्पी साध ली साथ ही एबीवीपी ने कॉलेज स्टाफ पर शराब पीने के आरोपी लगाएं और बताया कि शिकायत मिलने पर उग्र आंदोलन कर उच्च अधिकारियों को इस विषय पर अवगत भी कराया जाएगा ।