नगर पालिका अध्यक्षा ने अशोक वार्ड और महाराणा प्रताप वार्ड का किया भ्रमण जानी जन समस्याएं
पिपरिया_ शहर की नवायुक्त नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल का नगर भ्रमण लगातार जारी है वह जनता के बीच पहुंच उनकी समस्याएं और वार्ड में कार्यों का निरीक्षण कर रही है जिससे कर्मचारी वर्ग भी सकते में है ठेकेदार के कार्य देखे जा रहे हैं किस प्रकार वार्ड का विकास किया गया है ।
आज अशोक वार्ड और महाराणा प्रताप वार्ड नगर पालिका अध्यक्षा निरीक्षण करने पहुंची और साथ ही स्वच्छता अभियान चलाया गया लोगों को कचरा यहां वहां ना फेंकने की समझाइश दी गई बताया की कचरा सिर्फ कचरा गाड़ी में ही डालें जिससे आसपास गंदगी ना हो ।
आपको बता दें कि नवायुक्त नगर पालिका अध्यक्षा का प्रतिदिन का यह दौरा नगरवासी अपनी समस्या को अध्यक्षा के समक्ष पेश कर अपनी समस्याओं का निराकरण करा रहे हैं ।
इस स्वच्छता अभियान में नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा बलराम ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि राकेश पालीवाल, मंडल महामंत्री भरत नागवंशी, पार्षद नरेंद्र पटेल, रत्ना केवट, मार्शल बामोरिया, हार्दिक चौरसिया, नगर पालिका सैनिटेशन के प्रभारी नागबाबू, यासीन खान, सौरभ श्रीवास्तव, राजीव कलोसिया, धीरज नावदेव के साथ जनप्रतिनिधि और नगरपालिका दल बल के साथ मौजूद रहा ।