
*रेलवे पुल के नीचे नदी में 36 वर्षीय युवक की मिली लाश _ मामला संदिग्ध पुलिस जुटी जांच में*
दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
*पिपरिया*_ बुधवार शाम अयोध्या बस्ती रेलवे पुल के नीचे मछवासा नदी में 36 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, मंगलवारा थाना पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत मौका स्थल पहुंच मामले को संज्ञान में लिया गया ।
थाने में पदस्थ एएसआई प्रकाश सिंह राजपूत ने बताया पुल के नीचे पानी में 36 वर्षीय विनोद बंशकार पिता घासीराम निवासी अयोध्या बस्ती का शव बरामद हुआ है, युवक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है उसकी मौत कैसे हुई यह पीएम के बाद ही पता चलेगा वहीं प्राथमिकता तौर पर युवक के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, युवक रेलवे लाइन से नीचे गिरा या पानी में गिरने से उसकी मौत हुई, यह सब जांच का विषय हैं, फिलहाल पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए सरकारी अस्पताल पिपरिया पहुंचाया गया है । पीएम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी, परिजनों को सूचित कर दिया गया है शव मर्चरी रूम में रखा है जिसका पोस्टमार्टम सुबह किया जाएगा ।