ग्राम नया निभौरा में बिजली का करंट लगने से एक की मौत दूसरा गंभीर घायल
दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
पिपरिया शहर के समीपस्थ ग्राम नया निभौरा में रात्रि के समय बिजली का तार पकड़ लेने से दो करंट से झुलस गए जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल होने की खबर प्रकाश में आई है थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार नामदेव ने बताया कि हंड्रेड डायल पर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम निभौरा में दो लोगो को करंट लग गया है जिन्हें तुरंत मौका स्थल पहुंच हंड्रेड डायल की मदद से शासकीय अस्पताल पिपरिया लाया गया जहां डॉक्टर ने सालक राम पिता मनोहर लाल सिंह मवासी को मृत घोषित कर दिया वही उसका भतीजा भागीरथ जो की नाबालिक था इलाज हेतु भर्ती कर दिया मौके का पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया गया है फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।