गोटेंगाव थाना परिसर में वाहनों की हुई नीलामी लगाई गई बोलियां ।
नरसिंहपुर राजकुमार दुबे
एंकर गोटेगांव नगर की पुलिस थाना परिसर में विगत लंबे समय से धारा पुलिस 25 एक्ट में रखे हुए वाहनों की नीलामी प्रक्रिया की गई जिसमें तहसीलदार नीरज तखरया कि अध्यक्षता में एसडीओपी भावना मरावी थाना प्रभारी हिमलेंद्र सिंह पटेल कि मौजूदगी में लगभग 116 दुपहिया व चार पहिया वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई जिसमें नीलामी प्रक्रिया में शामिल हुए सभी लोगों के द्वारा सरकारी बोली के बाद अपनी-अपनी बोली लगाकर वाहनों की खरीदी की गई इस दौरान पुलिस थाना परिसर में क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में नजर आए ।