पचमढ़ी रोड सिंधी गुरुद्वारा के सामने दो बाइक आमने-सामने टकराई एक रेफर
दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
रविवार को दोपहर के समय पचमढ़ी रोड सिंधी गुरुद्वारा के सामने एक स्कूटी वह एक बाइक सवार मैं जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एक नाबालिक युवक एवं एक नगरपालिका कर्मचारी को चोटे आई हैं नगर पालिका पिपरिया में पदस्थ शिव लाल पटेल उम्र 55 वर्ष को शासकीय अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया साथ ही नाबालिक युवक अन्य अस्पताल मैं इलाज कराने हेतु पहुंचाया है अस्पताल में पदस्थ बीएमओ डॉक्टर रिचा कटकवार ने बताया कि 55 वर्षीय शिव लाल पटेल को पैर हाथ एवं सर पर चोटे आई हैं अंदरूनी छोटे होने की भी आशंका जताई जा रही है शासकीय अस्पताल पिपरिया में प्राथमिक उपचार दिया गया है साथ ही जिला अस्पताल रैफर कर दिया है फिलहाल शिवलाल पटेल खतरे से बाहर है।