अब ऑटो पर चालक का मोबाइल नंबर के साथ पुलिस थाने का नंबर भी होगा अंकित:मंगलवारा थाना प्रभारी
दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
रविवार को मंगलवारा थाना परिसर में ऑटो संघ की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शहर के ऑटो चालकों को विशेष बातों से अवगत कराते हुए सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए गए जिससे आमजन को सुरक्षा महसूस हो सके मंगलवारा थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी ने बताया कि आज की बैठक में सभी ऑटो चालकों को बुलाया गया साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया कि शहर में दो प्रकार के ऑटो स्टैंड निर्धारित होंगे जिसमें जिसमें ऑटो की संख्या निर्धारित रहेगी ऑटो चालक अपने पूरे वैध कागजों के साथ मौजूद रहेंगे जिन्हें यातायात प्रभारी को लगातार अवगत कराना होगा ऑटो में नंबर रहना अनिवार्य होगा साथ ही लोकल ऑटो में शहरी ऑटो लिखना अनिवार्य होगा शोभापुर सांडिया वन खेड़ी वाले ऑटो में चार प्रकार से लिखा जाएगा विशेष रूप से ऑटो में चालक का नंबर व थाने का नंबर होना अत्यंत जरूरी रहेगा ऑटो चालक खाकी कलर का शर्ट पहने का जिस पर नाम और मोबाइल नंबर लिखा होगा सवारी ऑटो की छमता से अधिक सवारी ना भरेंगे स्कूल चलने वाले ऑटो भी बच्चों की संख्या निमित्त रखेंगे ऑटो का भाड़ा निर्धारित नहीं किया गया है समय आने पर अगली बैठक आयोजित कर बस ड्राइवर मालिक के साथ यह निश्चित कर लिया जाएगा