पिछले दिनों हुई भारी बारिश से स्टेट हाईवे पर टूटी पुलिया को लेकर विधायक आए एक्शन मूड में नवदुर्गा के पहले पुलिया बनाने के दिए निर्देश*
- दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
*पिपरिया*_ हथवास- सिलारी के बीच की पुलिया टूट गई है, इससे पूरा शहर जाम से जूझ रहा है इसे समस्या को लेकर विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष अध्यक्ष नीना नागपाल के साथ पुलिया का निरीक्षण किया ।
उन्होंने एमपीआरडीसी के अधिकारियों को तलब कर दो टूक कहा कि हजारों लोग रोजाना परेशान हो रहे हैं, स्टेट हाईवे का पूरा यातायात शहर से निकल रहा है लोगों को आवागमन में समस्या हो रही है पुलिया का निर्माण जल्द शुरू करे कागजी कार्यवाही वर्क ऑर्डर का इंतजार न करें इसके लिए वे बैठे हैं जो भी कार्रवाई होगी वे पूरा कराएंगे ।
पिपरिया से इस लिंक पुलिया से ही भोपाल जबलपुर बरेली के लिए छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होता है पुलिया टूटने से प्रशासन को पूरा यातायात बीच शहर पिपरिया से डायवर्ट करना पड़ा है, पिपरिया शहर से ही सभी वाहन सिलारी पहुंचते हैं और सिलारी के रास्ते से जबलपुर और बरेली की ओर जा रहे हैं ।
विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को पुलिया निर्माण के लिए निर्देशित किया है इसे लेकर एमपीआरडीसी के एमडी को भी अवगत करा रहे हैं इस काम में लेटलतीफी नहीं होने देंगे आने वाले नव दुर्गा उत्सव से पूर्व नागरिकों को यह सुविधा मिले इसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं ।
*एमपीआरडीसी ने 31 लाख का भेजा प्रस्ताव*
एमपीआरडीसी एसडीओ प्रवीण निमजे ने बताया पुलिया निर्माण के लिए विधायक ने निर्देशित किया है जल्द यह प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी, वरिष्ठ कार्यालय को रपटा निर्माण के लिए 31 लाख का प्रस्ताव भेजा गया है, नवरात्रि से पहले निर्माण कार्य कराने का पूरा प्रयास किया ।
इस दौरान वरिष्ठ विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति नीना नवनीत नागपाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष परते, वरिष्ठ भाजपा नेता नवनीत नागपाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि राकेश पालीवाल, पार्षद देवेश दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।