बनखेड़ी पिपरिया स्टेट हाईवे रोड हुआ गड्ढों में तब्दील, यातायात हो रहा प्रभावित, जिम्मेदार बने तमाशबीन
दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
बनखेड़ी। जबलपुर स्टेट हाईवे रोड क्रमांक 69 पर इस बारिश में इतने गड्ढे हो गए हैं कि वाहनों का निकलना तो दूर है पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। बता दें कि सबसे ज्यादा उक्त रोड स्थित बनखेड़ी से पिपरिया के बीच का मार्ग पर बड़े गड्ढे हो जाने से फोर व्हीलर बस व ट्रक के चलने की बात तो दूर है टू व्हीलर वाहन भी नहीं निकलने से पूरा यातायात प्रभावित हो रहा है।
कहां-कहां हुए स्टेट हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे –
बनखेड़ी शहर से लगा स्टेट हाईवे रोड स्थित ग्राम पनागर के पास नागद्वारी रोड पर सबसे बड़ा गड्ढा है, जिस कारण यहां से दोपहिया वाहन तक नहीं निकल पा रहे हैं जबकि उक्त रोड पर सबसे ज्यादा यातायात चलता है। इसी के साथ ग्राम बांसखेड़ा स्थित बन रहे ओवरब्रिज के पहले भी यही हालत है वहां भी रोड पर जगह-जगह गड्ढे हो जाने के कारण वाहन बड़ी मुश्किल से निकल रहे हैं। वहीं बनखेड़ी रेलवे गेट क्रमांक 242 के पास भी हाईवे रोड क्षतिग्रस्त होने के कारण शहरी यातायात भी प्रभावित है। वहीं स्टेट हाईवे रोड के गड्ढों का मरम्मत कार्य नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त हैं। चलते सत्ताधारी भाजपा पार्टी के झंडे को गड्ढों में संकेतिक के रूप में लगाकर ताना-बाना कस रहे हैं।
जिम्मेदार नहीं दे रहे रोड के मरम्मत कराने की ओर ध्यान-
क्षेत्रीय के सत्ताधारी जनप्रतिनिधि उक्त गाडरवारा बनखेड़ी पिपरिया के बीच हुए खस्त हाल हाईवे रोड की समस्या को लेकर कोई भी आगे नहीं आ रहा है। आखिर क्यों नहीं आ रहे हैं रोड़ की समस्या को दुरुस्त करने के लिए आगे प्रतिनिधि। क्या आगामी विधानसभा चुनाव आते ही इस इन छोटी-छोटी समस्याओं को बड़ा इशू बताकर वोट बैलेंस के लिए विकल्प छोड़ रखा है। उक्त रोड़ हालांकि स्थानीय जागरूक लोगों द्वारा एमपीआरडीसी के अधिकारियों को रोड की मरम्मत कार्य को लेकर अवगत कराया जा चुका है। लेकिन उक्त अधिकारियों के ढुलमुल रवैया के कारण उक्त मार्ग के मरम्मत कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं, जिस कारण लोगों को क्षतिग्रस्त टूटे-फूटे गड्ढों वाले रोड़ से मजबूरी में गुजारना पड़ रहा है। क्या जिम्मेदार कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
क्योंकि हाईवे रोड पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में से टू व्हीलर फोर व्हीलर बड़े-बड़े लोडिंग वाहनो का आवागमन अधिक होने के कारण एक्सीडेंट होने की संभावना अधिक बनी रहती है। बता दें कि आए दिन कई बड़े लोडिंग वाहनों के गड्ढों में से चलने पर कमानी पट्टा और टायर नष्ट एवं एक्सेल जैसे अन्य पार्ट्स टूटने के कारण लोडिंग वाहन के पलटने का खतरा बना रहता है।