ग्राम पंचायत उमरिया के सचिव और रोजगार सहायक को हटाया जिला पंचायत सी.ई.ओ. ने की कार्यवाही ग्राम पंचायत उमरिया के ग्रामीणों की थी शिकायत
ओकेश नाइक जिला बैतूल
आमला। आखिरकार ग्राम पंचायत उमरिया के ग्राम रोजगार सहायक को पंचायत से हटाकर जनपद पंचायत कार्यालय अटैच कर दिया गया। वही ग्राम पंचायत के सचिव से भी प्रभार वापस लेकर दूसरे सचिव को प्रभार दिया गया है। यह कार्यवाही जिला पंचायत सी.ई.ओ. अभिलाष मिश्रा द्वारा की गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रोजगार सहायक किशनंिसह परमार के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थी ग्रामीण लगातार प्रदर्शन कर रहे थे दो दिन पहले ग्राम पंचायत के पंचों ने सचिव पर कार्यवाही की मांग करते हुऐ त्यागपत्र देने की बात भी कही थी फिर भी जब कार्यवाही नही हुई तो आज एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीण जिला मुख्यालय पंहुचे। ग्रामीणों ने कलेक्टर से भेंट की और ज्ञापन सौंपा। जिला पंचायत सी.ई.ओ. अभिलाष मिश्रा को भी ज्ञापन सौंपा और ग्राम रोजगार सहायक द्वारा की जा रही अनियमितता की जानकारी दी। इसके बाद सी.ई.ओ. ने ग्राम पंचायत उमरिया के सचिव देवाजी भुमरकर से वहां का प्रभार लेकर ग्राम पंचायत खेड़लीबाजार के सचिव राजकुमार जादौन को प्रभार सौंप दिया साथ ही ग्राम रोजगार सहायक किशनसिंह परमार को आगामी आदेश तक उमरिया से हटाकर जनपद पंचायत कार्यालय में अटैच किया गया है। आज संदीप मालवीय, दयालसिंह चौहान, निर्मल राजपुत, अल्केश ठाकुर, नितेश मालवीय, बलराम चौहान, कुंजीलाल वाडिवा, रमनसिंह सोलंकी, बलबीरसिंह, ठाकुरसिंह परमार सहित एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीण जिला मुख्यालय पंहुचे थे। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे जितेन्द्र शर्मा, संदीप मालवीय ने बताया कि यह कार्यवाही नाकाफी है रोजगार सहायक के खिलाफ काफी अनियमितता की शिकायतें है। गौरतलब है कि ग्रामीणों की शिकायत पर जिला पंचायत द्वारा ग्राम रोजगार सहायक की अनियमितताओं की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय जांच दल भी गठित किया गया है।